रांची (RANCHI): आपको ऑफिस के लिए देर हो रही है और सड़कों पर बुरी तरह ट्रैफिक जाम है तो आप जरूर सोचेंगे कि काश आपके पास एक ऐसी कार होती जो उड़कर आपको ऑफिस पहुंचा दें. खैर, आपकी ये सोच अब बस एक सोच नहीं है. भारत में जल्द ही उड़ने वाला कार बन कर तैयार होने वाला है. भारत सरकार के केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही भविष्य में लोगों और सामानों के आवाजाही के लिए उड़ने वाले कारों का प्रयोग किया जाएगा. साथ ही इमर्जेन्सी सवाओं के लिए भी इन कारों का प्रयोग किया जाएगा. कुछ दिनों पहले ही केन्द्रीय मंत्री को फ्लाइंग कार के कान्सेप्ट मॉडल को दिखाया गया है. इस कार को चेन्नई के एक स्टार्टअप कंपनी 'विनाता एयरोमोबिलिटी’ के युवाओं की एक टीम ने तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट के तैयार होते ही भारत फ्लाइंग कार बनानेवाला एशिया का एकलौता देश बन जाएगा.
अगले महीने होगा उड़ने वाला कार लॉन्च
विनाता एयरोमोबिलिटी 5 अक्टूबर इस फ्लाइंग कार को लंदन में होने वाले हेलिटेक प्रदर्शनी में लॉन्च करेगी. फिलहाल, इस फ्लाइंग कार को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि इस फ्लाइंग कार को चलाने में पायलट को बिल्कुल कार चलाने का ही अनुभव मिलेगा. आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से इस कार को कंट्रोल करना और चलाना बेहद आसान होगा
Recent Comments