लोहरदगा ( Lohardaga) : एक साथ एक से अधिक के साथ फ्लर्टिंग इन दिनों अनोखी बात नहीं. लड़के और लड़कियां, दोनों ऐसा करते हैं. लेकिन इसका अंजाम अगर ऐसा हुआ जैसा झारखंड के लोहरदगा जिले के किस्को में हुआ तो एक बार तो हर कोई सोचेगा. इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा है.

क्या है मामला

हुआ यूं कि  किस्को के हिसरी पंचायत के जोगियारा गढ़ टोली निवासी लक्ष्मण उरांव के पुत्र संजीत उरांव का प्रेम प्रसंग आरेया पंचायत के  तेतरटांड़ निवासी रिंकी  उरांव से चल रहा था. प्रेम का सफर  शादी की मंजिल तक पहुंचे इससे पहले ही उन दोनों के तीन बच्चों का भी जन्म हो गया. बच्चों की परवरिश के साथ दोनों का प्रेम परवान चढ़ ही रहा था कि संजीत की आंखें हिसरी पंचायत की कलावती उरांव से भी लड़ गई. कलावती के साथ संजीत का प्यार भी पिछले तीन सालों से चलता रहा. इसी बीच बिन फेरे हम तेरे की भावना के साथ कलावती ने भी संजीत के पुत्र को जन्म दिया. इस तरह दोनों प्रेमिकाओं और चारों संतान के साथ बिन ब्याहे ही संजीत की जिंदगानी पटरी पर दौड़ रही थी. पर जल्दी ही इसमें हिचकोला लगा.

क्योंकि छुपता नहीं इश्क

कहा गया है, खैर, खून, खांसी, खुशी, वैर, प्रीत, मदपान/रहिमन दाबे न दबै, जानत सकल जहान. सो संजीत की जिंदगी का दोहरा इश्क और चौगुनी खुशी भी जमाने के नजर में आ ही गए. सबसे पहले दाेनों प्रेमिकाओं को पता चला कि वे संजीत के दिल की अकेली वासी नहीं. जमकर तीनों के बीच विवाद हुआ. मामला आपस में नहीं सुलझा तो थाना की मदद ली गई. पर यहां भी दोनों पुत्रवती प्रेमिकाओं में से कौन संजीत के दिल की अकेली रानी बन सकेगी, तय नहीं हो सका. अंत में ग्रामीण पूजा समिति और दोनों युवतियों के माता-पिता की सहमति से संजीत का विवाह बड़चोरगाई में स्थित पिपर टोंगरी शिव धाम में दोनों युवतियों पुजारी बिगन खेरवार द्वारा कराया गया.  मौके पर हिसरी उपमुखिया मनोज उराँव, पंचम लोहरा, रमेश उराँव, लक्ष्मण उराँव, जगदीश उराँव,व अन्य मौजूद रहे.

अब आगे क्या

हिंदू धर्म में दो शादी कानून अवैध है. ऐसे में एक ही मंडप पर दो युवतियों के साथ ब्याह रचाने का अंजाम क्या होगा, यह एक बड़ा सवाल है. इस बाबत बगड़ू थाना के सब इंस्पेक्टर अब्राहम अल्मा मुर्मू ने मीडिया को बताया कि हिंदू धर्म के अनुसार यह शादी अवैध है. यदि ऐसी ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है तो इसका जांच होगी और फिर इसपर कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट : संदीप साहू, किस्को, लोहरदगा)