तिरुअनंतपुरम(Thiruvananthapuram): केरल में भारी बाढ़ और भूस्खलन से चारों ओर पानी भरा हुआ है. सड़कों पर इतना पानी भरा है कि किसी भी वहाँ के चलने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है. ऐसी स्थिति में एक बेहद ही अनोखी शादी देखने को मिली. जहां पर दूल्हा और दुल्हन खाना बनाने वाले बर्तन में बैठकर शादी करने पहुंचे.

तांबे के बर्तन में पहुंचे मंदिर

बता दें कि दुल्हन ऐश्वर्या और दूल्हा राहुल दोनों एक ही इलाके के रहने वाले हैं. उनकी शादी  थकाझी के स्थानीय मंदिर में होनी थी. आमतौर पर दूल्हा और दुल्हन कार से मंदिर में जाते हैं, लेकिन इलाके में पानी भर जाने की वजह से राहुल और ऐश्वर्या के लिए स्थिति काफी अलग थी. जिसके बाद दोनों ने ही चावल पकाने वाले पारंपरिक तांबे के बर्तन में मंदिर जाने का फैसला किया. मंदिर पहुंचने के बाद दोनों ने शुभ मुहूर्त में शादी कर ली.