टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आपने मोगली को सिर्फ फिल्मों में ही देखा होगा, जो जानवरों के साथ रहता है और उनकी जैसी ही हरकतें करता है. लेकिन अगर हम कहें कि इस वास्तविक दुनिया में भी एक मोगली है जो ठीक फिल्म के मोगली जैसा ही जीवन जी रहा है तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे? जी हां, आप सही समझ रहे हैं. अफ्रीकी देश रवांडा के जंजीमन एली नाम के शख्स को लोग मोगली बुलाते हैं क्योंकि वो इंसानों की जगह जानवरों के साथ रहता था. लंबे समय तक जानवरों और जंगलों में रहने के कारण उसकी सारी हरकतें इंसानों से बिल्कुल अलग हो गईं. लेकिन खुशी की बात ये है कि अब वह धीरे-धीरे नार्मल हो रहा है. इतना ही नहीं अब वो स्कूल भी जाने लगा है.
क्या है एली की मोगली बनने की कहानी?
1999 में जन्मा जंजीमन एली पैदा होते ही वह वह माइक्रोसेफली बीमारी से पीड़ित हो गया. जिसके कारण उसका चेहरा अजीब सा हो गया और सर बाकी शरीर की अपेक्षा काफी छोटा रह गया. जब जंजीमन बड़ा हुआ तो वह और भी भयानक दिखने लगा. इसके बाद लोग उसे बहुत चिढ़ाने लगे. इससे चिढ़ कर जंजीमन घर-परिवार सब-कुछ छोड़ कर जंगल में रहने लगा. घर वालों के लाख मनाने के बाद भी वो भागकर जंगल में चला ही जाता. उसे जंगल में जानवरों के बीच रहना बहुत पसंद था. सालों तक जंगल में 'मोगली' की तरह रहने के कारण, लोग उसे रियल लाइफ मोगली कहकर बुलाने लग गए.
हालांकि, जब लोगों को पता चला तो काफी मशक्कत के बाद उसे सामान्य जीवन में लौटाया जा रहा है. अब वह कपड़े भी पहनने लगा है और साथ ही स्कूल जाना भी उसने शुरू कर दिया है.
Recent Comments