जमुई(JAMUI): कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार के जमुई से प्यार करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल फेसबुक पर एक 35 वर्षीय विवाहिता एक नाबालिग को अपना दिल दे बैठी. इतना ही नहीं महिला ने अपने फेसबुक प्रेमी को अपने ससुराल भी बुला लिया. उसने अपने प्रेमी को अपना मायका वाला बताकर अपने घर में रखा. इसके बाद जब इस बात का खुलासा हुआ तो फिर जानिए क्या हुआ. 

यह है पूरा मामला 

जमुई की महिला को तीन माह पहले फेसबुक पर जहानाबाद के एक युवक से प्यार हो गया. फिर दोनों के बीच घंटों चैटिंग होने लगी. प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि महिला ने नाबालिग प्रेमी को अपने ससुराल बुला लिया. प्यार में दीवाना प्रेमी भी महिला से मिलने जमुई के हरला गांव पहुंच गया. जब महिला के पति ने लड़के के बारे में पूछा तो महिला ने अपने नैहर का रिश्तेदार बता दिया लेकिन परिवार वालों को यह बातें हजम नहीं हो रही थी. इसके बाद एक रात महिला ने प्रेमी को अपने कमरे में बुलाया. इस बीच उसका पति भी कमरे में अचानक पहुँच गया. फिर क्या था पति ने  दोनों की जमकर पिटाई कर दी. देर रात  तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. किसी तरह इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया को हुई फिर मुखिया के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को पिटाई से बचाया गया. 

यह भी पढ़ें:

नशीला सामान बेचने से मना किया तो युवक की स्मैक तस्करों ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

नाबालिग प्रेमी मैट्रिक का छात्र

इस घटना की जानकारी नाबालिग के परिवार वालों को भी दी गई. लड़के को उसके परिजन के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि नाबालिग प्रेमी मैट्रिक का छात्र है. वह जहानाबाद के एक गांव का रहने वाला है. युवक  प्रेम राज के नाम से फेसबुक आईडी चलाता था . तीन माह पहले उसकी दोस्ती महिला से फेसबुक के माध्यम से ही हुई थी. फिर मोबाइल नंबर का भी आदान -प्रदान हो गया और दोनो के बीच बातें होने लगीं. नाबालिग ने बताया कि प्रेमिका दो बच्चे की मां है इसका पता उसे नहीं था. वहीं घटना के बाद महिला को रखने के लिए पति ने इंकार कर दिया है.