हजारीबाग(HAZARIBAG): आमतौर पर आपने स्कूल में बच्चों को पढ़ते देखा होगा. लेकिन, किसी जानवर को पढ़ते कभी नहीं देखा होगा. मगर, हम आज आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आजकल एक जानवर को पढ़ा रहा है. और ये जानवर है एक बंदर. जी! आपने सही पढ़ा. बंदर स्कूल जा रहा है. क्लास में पढ़ाई कर रहा है. स्कूल की प्रार्थना में भी शामिल हो रहा है और तो और जैसे ही स्कूल की छुट्टी होती है, वह स्कूल से चला भी जाता है.

हजारीबाग का है मामला

ये मामला झारखंड के हज़ारीबाग जिले का है. जिले के चौपरण के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के दनुआ में पिछले एक हफ्ते से बंदर स्कूल जा रहा है और 9 वीं क्लास की पढ़ाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि 6 सितंबर की सुबह 10 बजे पहली बार यह बंदर स्कूल पहुंचा था. वह स्कूल की 9 वीं क्लास में घुस गया. उसे देखते ही सभी शिक्षक और छात्र घबरा गए. उसे भगाने का भरपूर प्रयास किया गया. उस पर पानी भी फेंका गया. लेकिन बंदर बैठ रहा. जब बंदर नहीं हटा तो बच्चे भी साहस जुटाकर बैठ गए और पढ़ाई करने लगे. अब रोज तय समय पर बंदर स्कूल आता है और पहली बेंच पर बैठ जाता है और छुट्टी होने पर चला जाता है.

वन विभाग के अधिकारी भी बंदर को पकड़ने में रहे असफल

बंदर के स्कूल में आने से स्कूल प्रबंधन भी चिंतित है. इस बारे में स्कूल के प्रिन्सिपल रतन कुमार कहते हैं कि बंदर के आने से स्कूल के बच्चे घबरा गए थे. लेकिन अब किसी तरह बच्चों का पठन-पाठन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में अपने वरीय पदाधिकारी और वन विभाग को जानकारी दी है. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे भी थे. मगर, वे बंदर को भगाने या पकड़ने में सफल नहीं हो सके. स्कूल प्रबंधन लगातार बंदर को भगाने की कोशिश में लगा हुआ है. मगर, रोज स्कूल के समय पर आना, क्लास करना और छुट्टी होते ही बंदर का चले जाना बड़ा चौंकाने वाला है.