TNP DESK- हिंदू संस्कृति में जब भी घर में पूजा पाठ होता है तो हवन करना अनिवार्य होता है. जब हवन होता है तो घर में काफी धुआं धुआं हो जाता है. ऐसे में पूजा पर बैठना काफी मुश्किल हो जाता है. हवन का धुआं जब आंख में लगता है तो आंख खोलना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको लगेगा कि हवन के धुएं से बचने के लिए क्या स्मार्ट सॉल्यूशन है.  हवन के धुएं से बचने का यह स्मार्ट तरीका एक छोटे से बच्चे ने निकाला है. अब इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बच्चा अपने परिवार के साथ पूजा पर बैठा हुआ है. वहीं घर में हवन पूजा चल रहा है. बच्चा अपने मां-बाप के साथ हवन कुंड में घी डालता है. लेकिन इसी बीच बच्चा सभी का ध्यान अपनी और खींच लेता है. दरअसल हवन के धुएं से बचने के लिए बच्चे ने एक अनोखा उपाय आजमाया. धुएं से बचने के लिए बच्चे ने अपने चेहरे पर सुपरहीरो आयरन मैन का मास्क पहन लिया. 

वहीं वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक  यूजर ने लिखा, "जेन अल्फ़ा अपराजित है, यार, बस एक प्रो मूव लगा दिया." कैप्शन में लिखा, This generation is built different ..."यह पीढ़ी अलग तरह की है," 

वही जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. कुछ लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी किया. एक यूजर ने लिखा कि निश्चित रूप से यह पीढ़ी ज्यादा स्मार्ट है तो एक यूजर ने बच्चे क्रिएटिविटी के लिए उसे शाबाशी दी.  साथी उसके माता-पिता की भी तारीफ की. एक ने लिखा भक्ति में ही शक्ति है...बच्चे ने अपने आंख के प्रोटेक्शन के लिए ऐसा किया