टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बहुत लंबे समय से उड़ने वाली कार की चर्चा हो रही थी. लोग काफी समय से उस वक्त का इंतजार कर रहे थे, जब वो उड़ने वाली में सफर कर सकें. दरअसल, इस प्रोजेक्ट में कई बड़ी कंपनियां काम कर रही थीं और अभी भी कर रही हैं. हालांकि इस Technology पर एक कंपनी ने कामयाबी पा ली है. अमेरिकन कंपनी सैमसन स्काई 14 साल की रिसर्च और डिजाइनिंग के बाद अपनी Switchblade flying car लाने जा रही है. 

सैमसन स्काई कंपनी ने एलान किया है कि उनके वाहन की हाई-स्पीड टैक्सी टेस्टिंग पूरी हो गई है. आपको बता दें कि यह अमेरिकी नागरिकों के लिए उपलब्ध होने वाली पहली फ्लाइंग कार है. करीब 2000 लोग इसे बुक कर चुके हैं. कीमत की बात करें तो इसका प्राइस 1.70 लाख डॉलर (1.35 करोड़ रुपये) है. हालांकि भारत में इसकी बिक्री कब से शुरू होगी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह एक कार भी है और एक प्लेन भी. लिखित में इस व्हीकल को अमेरिका में थ्री-व्हील मोटरसाइकिल बताया गया है, जो उड़ती भी है. इसमें एक चालक और एक पैसेंजर बैठ सकता है. यह सड़क पर भी चलेगी और उड़ भी सकेगी. हालांकि इस कार को टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए रनवे की जरूरत पड़ती है.

ये भी देखें:

दस बच्चों वाली मां को रूस की पुतिन सरकार देगी अवार्ड, क्या है पूरा मामला जानिए

कहां उड़ा सकेंगे ये कार?
ये सवाल अमूमन सभी लोगों के दिमाग में चल रहा होगा. क्या इसे उड़ाने के लिए एयरपोर्ट जैसी रनवे की जरूरत पड़ेगी या फिर कुछ और? कंपनी की मानें तो उनका कहना है कि 'जहां आपकी मर्जी हो वहां उड़ा सकते हैं'. मगर हकीकत ये नहीं है. फिलहाल अमेरिका में प्राइवेट फ्लाइंग टैक्सी के लिए कोई विशेष फैसिलिटी डेवलप नहीं की गई है. इसके अलावा एयरपोर्ट्स पर कार ओनर अपने स्लॉट कैसे बुक करेंगे इसकी जानकारी भी अभी नहीं है. 

लाइसेंस पर क्या है नियम
लाइसेंस को लेकर भी कई सवाल लोगों के मन में चल रहे होंगे. क्योंकि ज्यादातर लोगों के पास कार ड्राइव करने का तो लाइसेंस होगा लेकिन इस कार को चलाने के लिए आपके पास कार और एविएशन दोनों का लाइसेंस होना चाहिए. हालांकि कंपनी ने जानकारी दी है कि कार बुक करने वालों में 20 परसेंट लोग नॉन पायलट हैं.