गोड्डा (GODDA): सही सुना आपने गोड्डा जिला मुख्यालय के पुराने समाहरणालय के सामने बीए बी-कॉम चाय पकौड़े की दूकान की शुरुआत की गयी है. और इसे अपने और अपने परिवार के भरन पोषण के लिए दो सगी बहनों ने किया है .हालांकि दोनों ही बहनें स्नातक हैं. जिनमेे बड़ी बहन तो पंचायत स्वयं सेवक के रूप में कार्यरत हैं तो छोटी बहन गृहणी हैं.

आर्थिक तंगी से तंग आकर पंचायत स्वयं सेवक ने की शुरुआत

दोनों महिलाओं में से बड़ी बहन नीलम कुमारी पंचायत स्वयं सेवक हैं . उन्हें प्रधानमंत्री आवास और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का जिओ टैग करना होता है, जिसके एवज में प्रति टैगिंग 12 सौ रुपये मिलते हैं. मगर इसका भुगतान कभी एक साल में तो कभी छह माह में मिलता है. वहीं इनके पति विभीषण दास जो 14 वें वित्त आयोग के लिए भाल किये गए थे मगर 2020 में उनकी भी नौकरी चली गयी . इतना ही नहीं नौकरी जाने के बाद पति की सड़क दुर्घटना में एक पैर भी खराब हो गया, जिसके इलाज में तीन से चार लाख रुपये खर्च का अनुमान है. इन्ही सब कारणों से इन्होंने आज गुरुवार से इस ठेले पर चाय और पकौड़े बेचने की शुरुआत कर अपने और अपने पति और तीन बच्चों की परवरिश करने की पहल की है .

नीलम की छोटी बहन भी बंटा रही हाथ

नीलम की इस पहल में इनकी छोटी बी-कॉम स्नातक बहन प्रियंका ने  हाथ बंटाने का फैसला लिया . प्रियंका खुद भी शादी शुदा हैं और दो बच्चे उनके भी हैं .मगर बड़ी बहन की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने उनका सहयोग करने का फैसला किया  है .

पहले दिन ही लगी अच्छी खासी भीड़

चाय पकौड़े के इस स्टाल के पहले दिन ही लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली .इस भीड़ को देखकर नीलम और प्रियंका में आत्मविश्वास तो जागा कि काम कोई भी छोटा और बड़ा नही होता सिर्फ लगन और मेहनत की जरुरत होती है.

रिपोर्ट: अजित कुमार सिंह, गोड्डा