TNP DESK-बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख16 सितंबर 2025 है. योग्य उम्मीदवार बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इस बार अगर आप STET पास कर लेते हैं तो इसका सर्टिफिकेट लाइफटाइम वैलिड रहेगा, यानी अब बार-बार परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी.
शैक्षणिक योग्यता
संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और बीएड की डिग्री होनी चाहिए. या न्यूनतम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री, मास्टर्स डिग्री बीएड या 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड होना चाहिए
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. महिला उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए
आवेदन शुल्क
एक पेपर के लिए जनरल, बीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 960 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी, पीएच उम्मीदवार को 760 रुपए शुल्क देना होगा
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए बिहार STET 2025 रजिस्ट्रेशन या आवेदन लिंक पर क्लिक करें
अब मांगी गई जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करें
सभी डिटेल्स भरने के बाद डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर फाॅर्म सब्मिट कर दें
Recent Comments