टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जब मुद्रा का आविष्कार नहीं हुआ था, तो चीजें विनिमय के माध्यम से खरीदी और बेची जाती थी. दूसरे शब्दों में कहें तो एक सामान के बदले दूसरे सामान की खरीद की जाती थी. लेकिन वे दिन हजारों साल पुराने हुए, पर अगर आज भी कहीं ऐसा हो रहा हो तो चौकना वाजिब है, जैसा आपको खबर की हेडिंग पढ़कर हैरानी हुई होगी. लेकिन न हेडिंग गलत है और ना ही वो खबर जो हम आपको बताने जा रहे हैं. सच ही यदि आपको घर खरीदना है, तो उसकी कीमत लहसुन और गेहूं देकर दी जा सकती है. चलिये उस देश के बारे में बताते हैं, जहां घर खरीदे जा सकते हैं.

 

10 जुलाई तक ऑफर

इसके लिए आपको चीन जाना पड़ेगा. वहां की रियल एस्टेट कंपनी हेनान स्थित सेंट्रल चाइना रियल स्टेट ने एक विज्ञापन प्रकाशित किया है. जिसमें कहा गया है कि घर खरीदने के लिए गेंहू देकर पेंमेंट कीजिए. 2 युआन प्रति कैटी की दर से गेहूं का इस्तेमाल कर सकते हैं. कैटी 500 ग्राम के बराबर होती है. किसानों को मुख्य रूप से आकर्षित करने के लिए कंपनी का यह प्रमोशन शुरू हुआ है, जो 10 जुलाई तक रहेगा. एक घर की खरीद के लिए डाउन पेमेंट 160,000 युआन है.

प्रॉपर्टी खरीदने में नियम में छूट

ऐजेंट ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया है कि कंपनी 600,000 से 900,000 युआन तक के घर बेच रही है. विज्ञापन में कहा गया हैं कि लहसुन के इस प्रमोशन से 852 लोग प्रभावित हुए है. और 30 सौदे हुए. लहसून और गेंहू का थोक बाजार मूल्य 1.5 युआन प्रति ग्राम है. इस साल चीन के कई शहरों में भी प्रॉपर्टी खरीद को लेकर नियमों में छूट दी गई है. प्रॉपटी एजेंट की कहना हैं कि लोगों को खरीदने की क्षमता एक बार फिर से बढ़ रही है. लेकिन देश में आर्थिक स्थिति के वजह इसे टर्निग प्वॉइन्ट कहना जल्दबाजी होगी.

क्यों आई ऐसी नौबत

चीन में कोरोनावायरस के कारण आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. ऐसे में वहां रियल एस्टेट कम्पनी का काम भी लगभग ठप्प  है. लोग इस वक्त अपना नया घर नहीं खरीद रहे है. इसलिए एक रियल एस्टेट कंपनी ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए यह अनोखा तरीका खोज निकाला है.