जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): बकरीद पर्व में चंद दिन शेष हैं, लेकिन तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में जमशेदपुर के आम बागान में भी बकरीद पर्व को लेकर खरीदारी जोरों पर है. दूर दराज से एक से बढ़कर एक बकरे यहां पर बिक्री के लिए लाए गए हैं. 500 से हजार की संख्या में यहां बकरे की बाजार लगी हुई है.  इस बकरे की बाजार में सबसे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है  सुपर स्टार शाहरुख, फारुख और पुष्पा.   फिल्म अभिनेता की तरह इन बकरे के भाव भी आसमान पर है .  

शाहरुख और फारुख दोनों बकरे राजस्थान से

शाहरुख और फारुख दोनों बकरे राजस्थान से लाए गए हैं. एक बकरे की कीमत डेढ़ लाख रुपए और दोनों बकरी की कीमत तीन लाख रूपये रखे गए हैं. दूर- दूर से लोग इस बकरे को देखने के लिए आते हैं. बकरे की ऊंचाई लंबाई और सुंदरता को देखकर सभी आकर्षित  हैं. 

पुष्पा बकरे की कीमत एक लाख दस हजार रूपया

किसी बाजार में एक बकरे का नाम पुष्पा है.  पुष्पा फिल्म तो आपने देखी होगी.  पुष्पा कभी झुकता नहीं उसी फिल्म अभिनेता के नाम पर इस बकरे का  नाम भी पुष्पा रखा गया है. पुष्पा बकरे की सजावट भी देखने लायक हैं.  बकरे के पैर पर पायल बांधे गए हैं. गले में घंटी है. उसकी बदन की सुंदरता के लिए आकर्षक तरीके से चमकीले वस्त्र बनाए गए हैं.  इस पुष्पा बकरे की कीमत एक लाख दस हजार रूपया रखी गई है.

15 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक के बकरे की हो रही बिक्री 

हालांकि आम बागान मैदान में बकरे की बाजार में 15 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक के बकरे की बिक्री हो रही है. लोग अपनी क्षमता अनुसार बकरे की खरीदारी कर रहे हैं. खरीदारी कर रहे लोगों ने बताया कि इस साल बकरे की कीमत काफी बढ़ी हुई है.  कुछ लोग कीमत को लेकर इंतजार करते भी दिखे कि देर शाम कुछ कम कीमत हो जाए तो बकरे की खरीदारी कर सकें.