टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की उम्र में निधन हुआ. गुरुवार (08.09.2022) को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अंतिम सांस ली. उसके तुरंत बाद ब्रिटेन का ताज बगैर किसी समारोह के उसके वारिस को चला गया. यह वारिस और कोई नहीं, बल्कि महारानी के सबसे बड़े बेटे प्रिंस ऑफ वेल्स (Prince Of Wales) चार्ल्स हैं, जो अब किंग चार्ल्स III ( King Charles III) के नाम से जाने जाएंगे. एलिजाबेथ द्वितीय 70 साल तक ब्रिटेन की महारानी थी. ब्रिटेन का राजघराना पूरे दुनिया में काफी चर्चित रहा है. इस स्टोरी हम आपको के नए राजा के बारे में बतायेंगे साथ ही ब्रिटेन के राजघराने के पूराने इतिहास के बारे में समझेंगे.

किंग चार्ल्स III की पूरी कहानी
ब्रिटेन के नए राजा किंग चार्ल्स III ( King Charles III) बने हैं. वो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सबसे बड़े बेटे हैं. किंग चार्ल्स III, 73 साल की उम्र में ब्रिटेन के राजा बने है. चार्ल्स का जन्म 1948 में हुआ था. चार्ल्स ने 29 जुलाई, 1981 को लेडी डायना स्पेंसर से शादी की थी. दोनों के दो बेटे विलियम और हैरी हैं. हालांकि साल 1996 में चार्ल्स और डायना अलग हो गए. उसके एक साल बाद 1997 में प्रिंसेस ऑफ वेल्स डायना की पेरिस में कार हादसे में मौत हो गई.
चार्ल्स ने 09 अप्रैल 2005 ने कैमिला पार्कर से शादी कर ली थी. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद चार्ल्स को राजा घोषित कर दिया गया है. चार्ल्स के राजा बनने के बाद उनके बड़े बेटे ड्यूक ऑफ कैंब्रिज प्रिंस विलियम अब वेल्स के राजकुमार कहलाएंगे.

चार्ल्स के बाद विलियम्स को मिलेगी गद्दी 
चार्ल्स के बाद इस राजगद्दी के उत्तराधिकारी उनके बेटे प्रिंस विलियम्स होंगे, 1982 में पैदा हुए विलियम अभी ड्यूक ऑफ कैंब्रिज हैं. उनकी पत्नी डचेज ऑफ कैंब्रिज केट मिडलटन हैं. दोनों ने 2011 में विवाह किया था. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद वेल्स के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स को राजा घोषित किया गया है. इसलिए अब चार्ल्स के स्थान पर विलियम वेल्स के राजकुमार भी होंगे.

ब्रिटेन में राजगद्दी की कहानी
साल 1707 के पहले तक इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड में अलग-अलग राजशाही चलती थी. फिर मई 1707 में इन्हें मिलाकर ब्रिटेन राजघराने की शुरुआत हुई. उस दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दादा सम्राट किंग जॉर्ज पंचम थे, उनकी पत्नी का नाम मैरी ऑफ टेक था. 1894 से लेकर 1905 तक दोनों के छह बच्चे थे. उनमें से चार संतानों के अपने बच्चे हुए. किंग जॉर्ज और मैरी के जो छह बच्चे हुए, उनके नाम किंग इडवर्ड-VIII, किंग जॉर्ज-VI, प्रिंसेज रॉयल मैरी, ड्यूक ऑफ ग्लूकस्टर प्रिंस हेनरी, ड्यूक ऑफ केंट प्रिंस जॉर्ज VI और प्रिंस जॉन थे. इसमें प्रिंस जॉन को कई तरह की बीमारी थी, ऐसे में 13 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया था.