रांची (TNP Desk) : रांची स्थिति जेएससीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आतंकी धमकी के साये में 23 फरवरी से शुरू होगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. स्टेडियम के अंदर और बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती होगी, ताकि एक भी परिंदा पर ना मार सके. पुलिस छावनी में तब्दील पूरे स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में 1500 जवानों को तैनात किया जाएगा. पूरे पांच दिनों तक चलने वाले मैच के दौरान छह आईपीएस अधिकारी, 10 डीएसपी स्तर के अधिकारी और आधा दर्जन थानेदारों को लगाया गया है.
किसने दी है धमकी
23 से 27 फरवरी तक होने वाले टेस्ट मैच को रद्द कराने के लिए सिख फॉर जस्टिस ने धमकी दी है. खालिस्तानी संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर धमकी दी. जिसमें सीपीआई माओवादियों से आह्वान किया था. जिसके बाद रांची पुलिस हाईअलर्ट हो गया. वहीं पन्नू के खिलाफ धूर्वा थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है.
खिलाड़ियों की बढ़ाई गई सुरक्षा
धमकी के बाद होटल से लेकर जेएससीए स्टेडियम तक दोनों देशों के खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा का जिम्मा डीएसपी स्तर के अधिकारियों को मिला है. खिलाड़ियों के बस को एस्कॉर्ट कर पुलिस स्टेडियम तक ले जा रही है, फिर स्टेडियम वापस होटल ला रही है. सुरक्षा में जिला बल, आईआरबी, जैप के जवानों को लगाया गया है. इसके अलावे सादे लिबास में भी पुलिस बल के जवान हर किसी पर नजर रखेंगे. ये दर्शकों के बीच से ही नजर रखेंगे.
सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी निगरानी
जेएससीए स्टेडियम और उसके बाहर अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके लिए धुर्वा में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूप में 20 से अधिक कर्मियों पुलिसकर्मियों के साथ लगाया गया है. कंट्रोल रूम से स्टेडियम व उसके बाहरी इलाकों पर पुलिसकर्मी नजर रखेंगे. कुछ संदिग्ध दिखने पर तुरंत सूचना देंगे.
जांच के बाद दर्शकों को स्टेडियम में मिलेगी एंट्री
रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि स्टेडियम के एंट्री गेट पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. कोई भी शख्स स्टेडियम में सामान नहीं ले जा सकेगा. दर्शकों को मेटल डिटेक्टर मशीन से जांच के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश करने दिया जाएगा. शक होन पर ऐसे लोगों को तुरंत हिरासत में लिया जायेगा और उससे पूछताछ शुरू हो जायेगी. एसएसपी ने निर्देश दिया कि कोई भी जवान ड्यूटी में लापरवाही नहीं बरतें, अगर कोइ्र लापरवाही हुई तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
Recent Comments