टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इस्लामिक देश ईरान में हिजाब का जबरदस्त विरोध हो रहा है. ईरानी महिलाएं हिजाब के विरोध में सड़कों पर हैं. इतना ही नहीं ईरानी महिला हिजाब हटाकर उसका वीडियो भी बना रही हैं और उसे सोशल मीडिया पर भी डाल रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार महिलाएं हिजाब हटाने का वीडियो पोस्ट कर ईरान के सख्त हिजाब नियमों का विरोध कर रही हैं. आपको बता दें कि ईरान में महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर हिजाब पहनना और बाल ढंकना अनिवार्य है. लेकिन बीते मंगलवार को काफी संख्या में महिलाओं ने हिजाब के विरोध में प्रर्दशन किया.
विरोध प्रर्दशन तेज होता देख ईरानी सरकार ने सेना को सड़क पर उतार दिया है और प्रर्दशन कर रही महिलाओं के खिलाफ सख्त एक्शन के आदेश दिए हैं. बावजूद इसके भारी संख्या में महिला अभी भी हिजाब का विरोध कर रही हैं. दरअसल, ईरान के अधिकारियों ने 12 जुलाई को ‘हिजाब एवं शुद्धता दिवस’ के रूप में घोषित किया था, इसी के विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतरीं जो अब पूरा जोर पकड़ चुका है. आपको बता दें कि सार्वजनिक जगहों पर हिजाब नहीं पहनने पर जुर्माना और जेल तक का प्रवधान है. हालांकि ईरानी कट्टरपंथी महिलाओं के हिजाब के खिलाफ प्रर्दशन को गलत बता रहे हैं.
ये भी देखें:
1979 से हिजाब अनिवार्य
दरअसल, साल 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद नौ साल से अधिक उम्र की ईरानी महिलाओं और लड़कियों के लिए सार्वजनिक रूप से हिजाब अनिवार्य किया गया था. इसका विरोध बीच में भी कई बार हो चुका है. मगर, इस बार विरोध बड़े पैमाने पर हो रहा है.
रिपोर्ट: विशाल कुमार, रांची
Recent Comments