जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):साकची पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहा पुलिस ने फायरिंग की घटना का खुलासा कर दिया है.जहा मुख्य आरोपी राहुल राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दे कि साकची थाना क्षेत्र में गणेश पूजा का आयोजन किया गया था और गणेश पूजा के दिन आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था 26 अगस्त के शाम सूरज तिवारी के साथ राहुल तिवारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया,जहा राहुल राय ने सूरज तिवारी पर गोली चला दी. हालांकि गोली लगी नहीं.
मामले में मुख्य आरोपी गिरफ़्तार
वही गोली चलने से वहां अफरा तफरी मच गई.जिसके बाद पुलिस ने 27 अगस्त को राहुल तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और राहुल राय फरार चल राहा था.पुलिस ने सोनारी क्षेत्र के ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. वही सीटी एसपी ने कहा कि राहुल राय पुराना अपराधी है और इसके ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्र में 10 आपराधिक मामले दर्ज है और यह शातिर अपराधी है. फिलहाल पुलिस ने राहुल राय को आज जेल भेज दिया जा रहा है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments