टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आप फ्लाइट से यात्रा करते हैं, और इस दौरान आप किसी से चैट करते हैं तो चैट में क्या टाइप कर रहे हैं, इस पर जरूर ध्यान दें. क्योंकि आपके द्वारा टाइप किया गया वर्ड आपके लिए मुसीबत ना बन जाए. दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि गर्लफ्रेंड से चैटिंग करना एक शख्स को भारी पड़ गया.
ये है मामला
बता दें कि रविवार को इंडिगो की एक फ्लाइट मंगलुरु से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली थी. इसी बीच एक महिला ने साइड में बैठे एक व्यक्ति के फोन में मैसेज पढ़ लिया. उस व्यक्ति के मैसेज में 'बॉम्बर' लिखा था. जैसे ही महिला ने ये मैसेज देखा उसने शोर मचा दिया. शोर मचाने के बाद पुलिस ने सभी यात्रियों के सामान की जांच की. मगर, पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नही मिला. पुलिस ने फिर उस व्यक्ति से पूछताछ की तो व्यक्ति ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड से चैटिंग कर रहा था. इस पूरे जांच के कारण फ्लाइट को 6 घंटे तक रोकना पड़ा.
बाद में दी गई यात्रा की अनुमति
दरअसल, महिला ने जैसे ही मैसेज देखा तो उसने तुरंत इसकी सूचना कैबिन क्रू को दी. उसे लगा था कि वह व्यक्ति संदिग्ध है. इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सतर्क किया गया और शख्स से पूछताछ की जाने लगी. पूछताछ के बाद व्यक्ति को फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति दे दी गई.
Recent Comments