टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार में का बा...' एवं 'यूपी में का बा...' गाना तो सुना ही होगा आपने. बिहार विधानसभा चुनाव के समय बिहार में का बा गाना खूब फेमस हुआ था. सरकार पर तंज कसते हुए ये गाना नेहा सिंह राठौड़ (neha singh rathore) ने गाया था. लेकिन जब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के समय यूपी में का बा जब गाया तो नेहा सिंह रातों रात फेमस हो गई. इस गाने को एक तरफ जहां लोगों ने खूब पसंद किया, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इस गाने के लिए नेहा को ट्रोल भी किया था. यूपी में का बा गाना गाकर सुर्खियों में आई नेहा सिंह अब यूपी की बहू बन गई है.

जी हां नेहा ने 21 जून को लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में अपने बॉयफ्रेंड हिमांशु सिंह से शादी रचा ली है. इनकी सगाई पिछले साल हो गयी थी. जून 2021 में शादी होने वाली थी. लेकिन कोरोना की वजह से हिमांशु की मां उषा सिंह का निधन हो गया था, जिसके बाद उनकी शादी टाल दी गई थी. नेहा के गानों के तर्ज पर अब लोग कह रहे हैं बिहार में नैहर और यूपी में ससुराल बा.

 

कौन हैं नेहा सिंह राठौर

नेहा बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1997 में हुआ था. उन्हाेंने गाने की शुरुआत 2018 में भोजपुरी गीतों से की. जिसे वो खुद लिखती हैं और गाती भी हैं. कानपुर विश्वविद्यायल से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है. इनका अपन यूट्यूब चैनल है, नाम है धरोहर. इसी नाम से फेसबुक पेज भी है जहां इनके फॉलोवर्स लाखों में हैं. उनके अधिकतर गाने लोगों की परेशानियों को दर्शाते हैं और सरकार की योजनाओं पर तंज कसने वाले होते हैं. 

यह भी पढ़ें:

शादी के सात दिन बाद ही प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, वीडियो वायरल

कौन है उनका लाइफ पार्टनर

उनके लाइफ पार्टनर हैं हिमांशु सिंह. इनके पिता सूर्यकांत सिंह प्रयागराज में टाटा कैमिकल फर्टिलाइजर  कंपनी में सीनियर सेल्स ऑफिसर थे. अब पेंट का कारोबार करते है. हिमांशु ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई अकबरपुर से की है. प्रयागराज से ग्रेजुएशन करने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी करने दिल्ली चले गये. 2018 से वह दिल्ली में एक कोचिंग से जुड़े हैं और फिलहाल लेखन का कार्य करते हैं. मूलत: ये अम्बेडकर नगर जिले के महरुआ थाना इलाके के हीड़ी पकड़िया गांव के रहने वाले हैं.