टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रक्षा बंधन का दिन आने में महज कुछ दिन ही बचे हैं. सभी भाई-बहन इस त्योहार को मनाने के लिए इस दिन का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच के बंधन का जश्न मनाता है.

रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर बाजार भी सज चुकी है. आसपास की दुकानें और व्यवसायी ग्राहकों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे लोग और भी ज्यादा खरीददारी करने निकल रहे हैं. बाजार में इस बार रंग बिरंगी और अनोखी राखियाँ बिक रही हैं. हम आज एक ऐसी ही अनोखी राखी के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी चर्चा अभी पूरे देश में हो रही है. ये अनोखी राखी गुजरात के सूरत में बिक रही है.

गुजरात के सूरत के एक दुकान में कुछ ऐसी हीं अनोखी राखियां आई हैं. इस दुकान में धागे से लेकर सोने-चांदी और सोने-चांदी से लेकर हीरे जड़ित राखियां बिक रही हैं. लोग इन राखियों की खूबसूरती और डिजाइन की काफी तारीफ कर रहे हैं. इस दुकान की चर्चा इसलिए भी हो रही हैं क्योंकि इस दुकान में देश की सबसे महंगी राखी बिक रही है. और इस राखी की कीमत 5 लाख रुपए है.

5 लाख की राखी

एक ज्वैलरी शॉप के मालिक दीपक भाई चोकसी ने बताया कि हमारे द्वारा तैयार की गई राखियों को रक्षाबंधन के बाद आभूषण के रूप में भी पहना जा सकता है. हम हर साल इस पवित्र त्योहार को नए तरीके से मनाने की कोशिश करते हैं. एक स्थानीय ग्राहक सिमरन सिंह ने कहा कि सूरत में एक ज्वैलर के शोरूम में सोने, चांदी और प्लेटिनम से विभिन्न प्रकार की राखियां बनाई गई हैं. इस शोरूम में रक्षाबंधन के पर्व के लिए 400 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की राखियां तैयार की गई हैं.

राखी की कीमत सुनकर आप चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है कि रक्षाबंधन के त्योहार पर केवल बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रेशम के धागे से बनी राखी बांधती थीं, हालांकि यह चलन अभी भी ग्रामीण इलाकों में खत्म नहीं हुआ है. लेकिन, शहरी इलाकों में बदलते वक्त ने राखियों की परिभाषा ही बदल दी है.

रक्षा बंधन के बारे में

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है. रक्षाबंधन के दिन एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और अपने भाई से रक्षा का वचन लेती है और फिर बदले में भाई वचन देकर कुछ उपहार देता है. रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए गुजरात के सूरत में देश की सबसे महंगी राखी तैयार की गई है.