टीएनपी (TNP DESK): साल की शुरुआत में 'द सन' ने एक ईरानी व्यक्ति के बारे में खबर दी थी कि वो 67 साल से नहीं नहाया है. 87 साल का Amou Jaji ईरान के Dejgah गांव में रहने है. दुनिया का सबसे गंदा आदमी उसे कहा गया था. लेकिन ऐसी ही खबर अब बिहार से आई है. गोपालगंज ब्रह्मस्थान के 62 वर्षीय धर्मदेव राम ने पिछले 22 सालों से नहीं नहाया है.
पत्नी बच्चे की मौत पर भी नहीं किया स्नान
जानकर हैरानी होगी कि पत्नी और बच्चों के अंतिम संस्कार करने के बाद भी वो नहीं नहाया. धर्मदेव की पत्नी माया देवी का निधन 2003 में हुआ. उसके बाद उनके दो बेटों की भी मौत हो गई, फिर भी शरीर पर उन्होंने एक बूंद पानी नहीं डाला. धर्मदेव पहले कोलकाता की एक जूट फैक्ट्री में काम करते थे. नहीं नहाने के कारण ही उनकी नौकरी चली गई, लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ा.
कारण भी जान लिया जाए
उनके पड़ोसियों का आरोप है कि धर्मदेव तंत्र-मंत्र करते हैं. वो मानसिक रूप से बीमार है. जबकि धर्मदेव खुद को स्वस्थ बताते हैं. उनका कहना है कि 1987 में उन्होंने अनुठी प्रतिज्ञा ली. उन्हें जीव हत्या और महिलाओं के साथ अत्याचार की खबरें बेचैन करती थी. उसी साल उन्होंने कसम खाई कि जब तक कि महिलाओं के साथ अत्याचार, जमीन को लेकर विवाद और जीव हत्या खत्म नहीं हो जाती, वो शरीर पर एक बूंद भी पानी का नहीं डालेंगे.
नहीं नहाने के नुकसान
-शरीर से बदबू आने की दिक्कत हो सकती है.
-चेहरे के साथ पूरे शरीर पर मुंहासे निकल सकते हैं.
- एक्जिमा, सोरायसिस और डर्माटाइटिस हो सकता है.
-स्किन इंफेक्शन का खतरा.
-शरीर की रंगत काली या असामान्य हो सकती है.
Recent Comments