रांची (TNP Desk) : लोकसभा चुनाव 2023 का प्रचार-प्रसार देश भर में शुरू हो गया है. जगह-जगह जनसभा आयोजित किया जा रहा है. यानि की एक तरह से चुनावी बिगुल फूंक गया है, सिर्फ औपचारिक रह गया है. झारखंड की बात करें तो यहां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राजेश ठाकर और मंत्रियों ने आलाकमान से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान किस लोकसभा क्षेत्र से कौन उम्मीदवार होगा. इस पर भी बातचीत हुई है. हालांकि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बताया जाता है कि गोड्डा से निशिकांत दुबे को टक्कर देने के लिए कांग्रेस महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को लोकसभा उम्मीदवार बनाना चा रही है. शायद बातचीत भी हो चुकी है, सिर्फ औपचारिकता एलान बांकि है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम से गीता कोड़ा को परास्त करने के लिए कांग्रेस और जेएमएम ने संयुक्त उम्मीदवार उतार सकती है. इन्ही सब मसलों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सह संगठन प्रभारी केसी वेणु गोपाल से दिल्ली में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलम गीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता एवं बादल पत्रलेख ने शिष्टाचार मुलाकात की. बता दें कि झारखंड में 14 लोकसभा सीट है. जिसमें से 11 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान बीजेपी ने तीन दिन पहले ही कर दिया है. अब महागठबंधन को करना है
लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर चर्चा
कांग्रेस प्रदेश मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने मंगलवार को बताया कि झारखंड में सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी के संदर्भ में विशेष चर्चा किया और सभी ने उनका दिशा निर्देश प्राप्त किया.
विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में समन्वय समिति की होगी बैठक
वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पांच मार्च से नौ मार्च तक विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में समन्वय समिति की बैठक आयोजित होगी. इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित रहेंगे. झारखंड प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष सहित मंत्री मंगलवार को दिल्ली से रांची आएंगे. इसके बाद गुलाम अहमद मीर पांच मार्च को रांची लोकसभा, खूंटी लोकसभा स्तरीय बैठक में भाग लेने के पश्चात गुमला के लिए प्रस्थान करेंगे. वह रात्रि विश्राम गुमला में करेंगे. छह मार्च को दस बजे से लोहरदगा लोकसभा और तीन बजे लातेहार में चतरा लोकसभा स्तरीय बैठक में भाग लेंगे. रात्रि विश्राम हजारीबाग परिसदन में करेंगे. सात मार्च को दस बजे से हजारीबाग लोकसभा तीन बजे से धनबाद लोकसभा स्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम देवघर में करेंगे. आठ मार्च को 10 बजे से गोड्डा लोकसभा स्तरीय बैठक में भाग लेंगे. नौ मार्च को दस बजे से पश्चिम एवं अपराह्न दो बजे से पूर्वी सिंहभूम लोकसभा स्तरीय बैठक में भाग लेंगे.
Recent Comments