टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओडिशा के भुवनेश्वर से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. आमतौर पर आपको खबरें पढ़ने को मिलती होगी, जिसमें पति का दूसरे के साथ अफेयर होने की वजह से रिश्ते टूट जाते हैं. लेकिन इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बतायेंगे, जहां खुद पत्नी ने पति को एक किन्नर से शादी करने की इजाजत दी है. बता दें कि दोनों का पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद सभी एक साथ रह रहे हैं.
पहली पत्नी से है दो बच्चा
युवक(पति) का पहली पत्नी के साथ दो बच्चा भी है. इसके बावजूद पहली पत्नी ने पति को किन्नर से शादी करने की अनुमति दे दी. किन्नर समाज के लोगों ने शादी से पहले पहली पत्नी से बात की, जब उन्हें लगा की वो इस शादी से नाराज नहीं है तब दोनों की शादी कराई गई. फिलहाल सभी एकसाथ खुशी से रह रहे हैं.
शादी से इलाके में खुशी
शादी से ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके के लोग खुश हैं. हर तरफ इस शादी की चर्चा हो रही है. बड़ी संख्या में लोग इस शादी में शामिल हुए और दोनों से नए दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी.
ये भी देखें:
खेत में घास काट रही महिला पर बाघ का हमला, वन विभाग से मुआवजे की मांग, गांव में दहशत
हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी गैर-कानूनी
पत्नी की मंजूरी के बाद भले ही दोनों ने शादी कर ली. लेकिन जानकारों की मानें तो हिंदू मैरिज एक्ट के तहत पत्नी के रहते हुए कोई पुरुष दूसरी शादी नहीं कर सकता है. इसलिए कानूनी तौर पर इस शादी को किसी भी लिहाज से वैधता नहीं मिल सकती है. हिन्दू रीति-रिजाव के अनुसार एक व्यक्ति को किसी दूसरी शादी करने से पहले कानूनी रूप से अलग होना पड़ता है. भले ही दोनों ने शादी कर ली हो पर इस शादी को लिव-इन रिलेशनशिप के तौर पर ही जाना जाएगा.
Recent Comments