टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हेडिंग से आपको ज़रा हैरानी जरूर हुई होगी, लेकिन यह खबर फेक नहीं है. सौ फीसदी सच है कि यदि आपकी जेबों में नोटों की कमी नहीं, तो आपको पुलिस किराये पर मिल सकती है. इसके लिए आपको प्रति दिन के हिसाब से पारिश्रमिक चुकाने पड़ेंगे. चलिये बताते हैं कि हम बात कहां की और क्यों कर रहे हैं.

कुछ दिनों पहले की बात है. कुन्नूर, केरल के के. अंसार की बेटी की शादी थी. उनके यहां चार पुलिस कॉन्स्टेबल देखकर लोगों को हैरानी हुई. जबकि शादी समारोह में कोई भी वीआईपी नहीं पहुंचा था. पता चला कि उन्होंने 2800 रुपये अदा कर चारों सिपाही को किराये पर बुलाया था. इस घटना के बाद सबसे पहले केरल पुलिस एसोसिएशन ने सोशल मीडिया के जरिए इसके प्रति अपना विरोध जताया. तब मामला केरल से निकलकर देश-दुनिया में पहुंचा.

कितनी ढीली करनी होगी जेब

यदि आप पुलिस बुलाना चाहते हैं, तो आपको रैंक के हिसाब से अलग-अलग पारिश्रमिक अदा करना पड़ेगा. सीआई रैंक के अधिकारी के लिए दिन में 3795 रुपए, रात में 4750 रुपए, एसआई के लिए दिन में 2560 रुपए, रात में 4360 रुपए देना होगा। इसी तरह कांस्टेबल का किराया 700 रुपए, दारोगा का 2560 रुपए देने होंगे. पुलिस डॉग चाहिए तो 6950 रुपए देने होंगे. वायरलेस सेट चाहिए तो इसके लिए शुल्क 2315 रुपए चुकाने पड़ेंगे. चाहें तो पूरा थाना किराये पर ले सकते है. इसके लिए आपको 33100 रुपये खर्च करने होंगे.

केरल में है ऐसा पुराना नियम

कहा जा रहा है कि केरल में एक पुराना नियम है, जिसके मुताबिक पुलिसवालों को किराये पर लिया जा सकता है. निजी इस्तेमाल, फिल्म की शूटिंग और विभिन्न समारोहों के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर सकते हैं.  केरल पुलिस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सनी जोसेफ का कहना है कि हमने पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग को इस नियम को बंद करने के लिए याचिका दी है. नियम का विरोध करने वालों का कहना है कि केरल पुलिस अधिनियम की धारा 62 (2) के अनुसार एक निजी व्यक्ति को पुलिस का उपयोग करने का कोई अधिकार नहीं है,