जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.  एक माह पूर्व में एक स्क्रैप कारोबारी से पिस्टल का भय दिखाकर रंगदारी मांगने के एक मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी एक गिरोह के लिये काम करता है. इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल,3 देशी कट्टा,4 कारतूस और अन्य चीजें बरामद की है.

तीन बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेल

बता दें कि शिकायत के बाद पुलिस एक टीम तैयार कर अपराधियों के पास पहुंची थी. जहां से पुलिस ने घटना में शामिल तीनों लोगों क़ो गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि तीनों अपराधियों का एक गिरोह से संपर्क है जिसकी जांच पुलिस कर रही है और घटना में शामिल अन्य की भी तलाश जारी है. फिलहाल तीनों को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा