टीएमपी डेस्क (TNP DESK): मेटा के डायरेक्टर एंड सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप (WhatsApp) में जल्द ही कुछ नए फीचर्स शामिल होने की घोषणा की हैं. उनका दावा हैं की ये फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे. व्हाट्सएप शुरू से ही लोगों की प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहा हैं. और अपने बेहतरीन फीचर्स के कारण ही लोगों के बीच इतना प्रचलित हुआ. आज के दिन में ये एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया हैं जिसके बिना लोगों का गुज़ारा मुश्किल हैं. फिर चाहे वो ऑफिसियल वर्क के लिए इसका उपयोग हो या फिर दोस्त और रिश्तेदारों से नज़दीकी बढ़ाने का जरिया. व्हाट्सएप हमेशा से ही लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प रहा हैं. अब यूजर्स के मैसेज की सुरक्षा को लेकर इस एप्लीकेशन में तीन नए फीचर जुड़ने जा रहे हैं.
'साइलेंट ग्रुप एग्जिट'
इस नए फीचर के तहत आप किसी भी व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप को exit कर सकेंगे और अन्य ग्रुप मेंबर्स को इसका पता भी नहीं चलेगा. यानी अब आपको किसी के बनाये ग्रुप में जबरजस्ती एड नहीं रहना पड़ेगा. इस फीचर की मदद से आप जब चाहे किसी भी ग्रुप से बहार निकल सकते हैं. हालांकि आपके ग्रुप छोड़ने का नोटिफिकेशन ग्रुप एडमिन को ही मिलेगा. इससे आप ग्रुप से एग्जिट भी हो जायेंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा. ऐसे में यूजर्स अपनी निजता को सुरक्षित रख पाएंगे. और किसी का दिल भी नहीं दुखेगा. तो हुआ न ये एक अल्टीमेट फीचर, जो आप जा जाने कितने दिनों से चाह रहे हो.
सिलेक्टेड फ्रेंड ही देख सकेंगे आपके 'ऑनलाइन स्टेटस'
व्हाट्सएप इस महीने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लाने वाला हैं. ग्रुप एग्जिट नोटिफिकेशन के साथ और भी नए फीचर ऐड होने जा रहे हैं. ऐसे में दूसरा फीचर होगा आपका 'ऑनलाइन स्टेटस' नोटिफिकेशन. अगर आप ऑनलाइन हो और नहीं चाहते हो की किसी गैरज़रूरी नंबर को आपके ऑनलाइन होने का पता चले तो आपके लिए ये फीचर बेहद मददगार साबित होगा. यानी अब आप किसे ऑनलाइन दिखे और किसी नहीं, ये भी आपके हाथ में ही होगा. इस नए फीचर के तहत आप अपने फ्रेंड्स में उन लोगों को अलग से सेलेक्ट कर पाएंगे, जिन्हें आप ऑनलाइन दिखेंगे. जो सिलेक्टेड नहीं रहेंगे उन्हें आप ऑनलाइन नहीं दिखेंगे. ऐसे में आप अपनी प्राइवेसी तो सुरक्षित रख ही पाएंगे, लेकिन साथ ही कोई अनवांटेड आपको डिस्टर्ब भी नहीं कर पायेगा.
'व्यू वन्स मैसेज' का नहीं लिया जा सकेगा 'स्क्रीनशॉट'
मेटा के डायरेक्टर एंड सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फीचर की घोषणा करते वख़्त कहा की यूजर्स के मैसेज को सुरक्षित और प्राइवेट रखने के लिए कंपनी नए तरीके लाने की दिशा में काम कर रहा हैं. कहा की उन्हें 'व्यू वन्स मैसेज' के विकल्प से संबंधित यूजर्स से कई फीडबैक मिले हैं. उनका कहना हैं कि इस ऑप्शन में मैसेज भेजने के बावजूद भी लोग इन संदेशो का स्क्रीनशूट के कर रख लेते हैं. ऐसे में प्राइवेसी नहीं बचती. हालांकि 'व्यू वन्स मैसेज' इसलिए ही बनाया गया था कि सेन्डर का मैसेज रिसीवर को केवल एक बार ही दिख सके. लकिन कुछ लोग इन मैसेज का स्क्रीनशॉट ले लेते हैं. ऐसी स्थिति में व्हाट्सएप नया फीचर ले कर आ हैं. जिसमें कोई भी 'व्यू वन्स मैसेज' वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले पायेगा. यानी इस मैसेज में स्क्रीनशॉट के ऑप्शन कोबाधित कर दिया जायेगा.
भारत में कब आया WhatsApp
अमेरिकी कंपनी ने व्हाट्सएप को 2009 में लॉन्च किया था. इसके 1 साल बाद, यानी 2010 में व्हाट्सएप को इंडिया में लांच किया गया. शुरुआत में व्हाट्सएप (WhatsApp) जब इंडिया में लांच हुआ, तब इसका इस्तेमाल इतना ज्यादा नहीं किया जाता था. जैसे ही इंटरनेट सस्ता हुआ व्हाट्सएप यूजर की संख्या और तेजी से बढ़ने लगी. देखते ही देखते व्हाट्सएप इंडिया में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया.आमतौर पर भारत में व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग टेक्स्ट मैसेज भेजने, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और फाइलों को साझा करने के लिए करते हैं. बता दें कि इंडिया में 30 करोड से भी ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं.
Recent Comments