टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार के बांका जिले से एक दिल दहला देनेवाली खबर सामने आई है. जहां एक दुल्हन की डोली उठने से पहले ही अर्थी उठ गई. दरअसल 20 साल की प्रीति की शादी 22 मई को तय की गई थी, लेकिन डोली, मेहंदी, हल्दी की जगह उसकी अर्थिक से गांव में हंगामा मच गया. आपको बतायें कि ये पूरा मामला बांका जिले के अमरपुर प्रखंड में रामनगर गांव का है, जहां 20 साल की युवती की लाश खेत से बारामद हुई है. इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. प्रीति के चेहरे पर काई चोट के निशान देखे जा रहा है जिसकी वजह से परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे है.

22 मई को उठनी थी प्रीति की डोली

वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है.मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर निवासी वीरेंद्र दास की बेटी प्रीति की शादी 22 मई को तय की गई थी जिसकी तैयरियां परिवार वाले जोर शोर से कर रहे थे.वही घर के बगल में एक शादी थी जिसमे प्रीति शामिल हुई थी. जहां डीजे पर नाचते देखा गया था. प्रीति की मां ने बताया कि रात में वह फोन पर बात करते हुए घर से लौट रही थी लेकिन वह घर नहीं पहुंची. आज सुबह करीब 7:00 बजे परिवार वालों ने उसकी खोज भी शुरू की, तो खेतों में लाश देखकर होश उड़ गए.

परिजनों ने हत्या की जताई है आशंका

पीड़ित मां की ने अपने भतीजे पर ही हत्या का आरोप लगाया है और कहा है कि इसके पीछे उसका ही हाथ हो सकता है.वही परिजनों का रो-रोकर  बुरा हाल है.वहीं मामले पर अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी एंगल से जांच कर रही है.