टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- पहलगाम में इंसानियत पर हमला करने वाले आतंकियों ने जो कायराना करतूत की. सारी दुनिया ने इन दंरिदों की सोच औऱ मजहब के नाम पर नफरत फैलाने का एजेंडा जान गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मधुबनी में अपने भाषण में साफ-साफ कह डाला था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, ऐसी सजा मिलेगी कि कल्पना से परे होगी.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम का बदला पूरा 

तब से ही आभास हो गया था कि कुछ तो बड़ा होने वाला है और ये होकर रहेगा. क्योंकि पीएम नरेन्द्र मोदी ने बड़े भरोसे औऱ गुस्से से देश के आवाम को बोला था. इस दरमियान एक खामोशी भी पसरी थी और बेताबी भी दिल में थी कि आखिर भारत सरकार क्यों पाकिस्तान पर कार्रवाई नहीं कर रही ?. आखिर कब आतंकियों और उसके आका बने पाकिस्तान पर हमला होगा ? और कब उन 26 निर्दोष सैलानियों को इंसाफ मिलेगा ?. जिनके धर्म पूछकर गोली मार दी गई. सरकार औऱ प्रधानमंत्री पर सवाल उठने लगे थे. 22 अप्रेल को पहलगाम में हुए हमले के बाद एक शांति पसरी हुई थी और अंदर ही अंदर बाते उठने लगी थी कि अब इसका बदला शायद ही लिया जाए. लेकिन, बुधवार 7 तारीख की रात देढ़ बजे भारतीय सेना के जांबाजों ने पीओके औऱ पाकिस्तान में घुसकर आतंक के अड्डों को ऐसा तबाह कर दिया कि किसी को यकीन नहीं हो रहा था. 100 से ज्यादा दहशतगर्दों की लाशे भारतीय सेना ने एय़र स्ट्राइक कर बिछादी. . 

ये नया भारत घर में घुसकर मारता है 

जब बुधवार को सुबह-सुबह देश जागा तो भारतीय सेना औऱ सरकार के फैसले औऱ हौंसले की तारीफ हर जगह होने लगी. ऑपरेशन सिंदूर नाम से चले इस मिशन में पहलगाम का बदला पूरा हुआ. और भारत माता के जय के नारे चारों तरफ लगने लगे. पीएम मोदी के राज में ही भारत ने इसी तरह आतंकियों पर हमला पुलवामा अटैक के बाद सर्जिकल स्ट्राइक के तौर पर की थी . इस हमले में दहशतगर्दों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया था. भारत के इस कदम से लाजमी तौर पर दुनिया भी जान गई कि नया हिन्दुस्तान किसी को बख्शने वाला नहीं है. जो उसकी तरफ आंख दिखाएगा, उसको करारा जवाब मिलेगा. 

दुनिया जान गई भारत की ताकत 

भारत आजादी के बाद से ही आतंकवाद का गहरा जख्म सहा है. पाकिस्तान प्रायोजित इस खेल में बेगुनाओं का खून बहा औऱ जान गई है, कई हंसता-खेलता परिवार उजड़ और बिखर गया. लेकिन आतंक की शरणस्थली बना पाकिस्तान कभी भी अपनी हरकतों से न बाज आया औऱ न ही कभी स्वीकार किया.  कभी मुंबई पर हमला, तो कभी उरी, पुलवामा और पहलगाम में हमला करता रहा. खैर अब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान समझ गया है कि दुनिया में अपनी अलग धाक औऱ हैसियत रखने वाले हिन्दुस्तान के सामने उसकी बिसात कुछ नहीं है. उसे मालूम है कि आज भारत दुनिया में कहा खड़ा है औऱ आज पाकिस्तान की क्या बिसात है. सरहद पार दहशतगर्दों को अड्डे धवस्त करने के बाद सारा देश एकजुटता के साथ खड़ा है .देश की आन-बान और शान जवानों ने हमेशा देशवासियों की हिफाजत की . एकबार फिर दुश्मनों के घर में घुसकर मारने के बाद साबित कर दिया कि देश के असली हीरो तो ये जांबाज ही है.

जंग की हिमाकत नहीं करेगा पाकिस्तान 

पाकिस्तान से अभी फिलहाल खतरा तो टला नहीं, लेकिन पाक को मालूम है कि अगर उसने कोई भी हिमाकत की तो इसका परिणाम उसकी तबाही ही होगी.क्योंकि मौजूदा वक्त में पाकिस्तान की हालत इतनी बदतर हो गयी है कि महंगाई ,  बेरोजगारी, गरीबी ने वहां के बाशिंदों की जिंदगी बेहाल और नर्क बना दिया है. ऊपर से कर्ज का ब़ढ़ता बोझ पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. बगैर कर्ज लिए उसका गुजरा मुश्किल बन गया है. ऐसी दायनीय हालत में भारत से पाकिस्तान जंग लड़ेगा, ऐसा मुमकिन नहीं दिखता है.

रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह