टीएनपी डेस्क(TNP DESK): लंबे समय से 5G इंटरनेट का इंतजार कर रहे देशवासियों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि कि 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के छठे संस्करण में भारत में आधिकारिक तौर पर 5जी लॉन्च करेंगे. पीएमओ के एक नोटिस के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे प्रगति मैदान में अपना भाषण देंगे. इसी के साथ चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत भी होगी.
COVID-19 के संक्रमण के बाद IMC एक ऑन-ग्राउंड इवेंट में लौट रहा है और इस साल का थीम 'न्यू डिजिटल यूनिवर्स' है. यह ईवेंट प्रमुख विचारकों, entrepreneurs, innovators और सरकारी अधिकारियों को एक साथ लाएगा और digital टेक्नॉलजी को तेजी से अपनाने और प्रसार से उभरने वाले अवसरों पर चर्चा और प्रदर्शन करेगा.
मंच पर प्रधानमंत्री के साथ कई इंडस्ट्री लीडर्स के भी रहने का किया गया था दावा
इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 5G घोषणा के दौरान मंच पर पीएम मोदी रिलायंस के मुकेश अंबानी, एयरटेल के सुनील मित्तल और वीआई (पूर्व में वोडाफोन आइडिया) के भारत प्रमुख रविंदर टक्कर जैसे टॉप इंडस्ट्री लीडर्स से जुड़ेंगे. बताया गया था कि ये लीडर्स संभवतः देश में 5G लॉन्च की तारीख की घोषणा करेंगे और इसकी कीमतों और 5G योजनाओं के बारे में डिटेल कुछ समय बाद साझा किया जाएगा.
5G कनेक्टिविटी मौजूदा 4जी की तुलना में दस गुना तेज गति करेगा प्रदान
अपने डिजिटल इंडिया विजन पर बार-बार जोर देने वाले पीएम मोदी ने इस साल 15 अगस्त को अपने स्वतंत्रता भाषण के दौरान 5जी के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि 5G कनेक्टिविटी मौजूदा 4जी की तुलना में दस गुना तेज गति प्रदान करेगा. भारतीय गांवों को ऑप्टिकल फाइबर की सुविधा मिलेगी और जल्द ही इंटरनेट देश के सबसे दूर के हिस्से तक पहुंच जाएगा. PMO द्वारा जारी किए गए नए प्रेस रिलीज में भी लिखा गया है कि 5जी तकनीक निर्बाध कवरेज, उच्च डेटा दर, कम विलंबता और अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रदान करेगी. यह ऊर्जा दक्षता, स्पेक्ट्रम दक्षता और नेटवर्क दक्षता में वृद्धि करेगी.
केन्द्रीय मंत्री और जियो ने इसी साल से 5G सेवाएं शुरू करने की कही थी बात
इस बीच IMC 2022 में 5G के विषयों को कवर करने के लिए कई प्रकार के पैनल और बूथ होंगे. कंपनी मोबिप्रो इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के तहत आईएमसी एशिया में सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है, जिसे संयुक्त रूप से दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा आयोजित किया जाता है. इससे पहले सितंबर में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि इस महीने भारत में 5G शुरू हो जाएगा और इस साल के अंत तक फास्ट-इंटरनेट सेवा अधिक भारतीय शहरों और कस्बों तक पहुंच जाएगी. अगले साल सेवाओं का विस्तार जारी रहेगा. रिलायंस जियो ने यह भी कहा था कि दिवाली तक उसकी 5जी सेवाएं कम से कम चार शहरों में शुरू हो जाएंगी.
Recent Comments