पूर्णिया(PURNIYA): नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होने संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान उन्होने बताया कि कोसी और सीमांचल के इलाके में सड़क पर मक्का सूखने से सड़क हादसे हो रहे है, उनकी सरकार आई तो हर एक पंचायत में मक्का सूखने के लिए व्यवस्था की जाएगी.वहीं सरकार से मांग किया कि सड़क से मक्का हटवाने की व्यवस्था की जाए.
अपराध के मामले पर सरकार को घेरा
वहीं बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है विधायक और मंत्री अपराधियों को बचाने में लगे है. भारत-पाकिस्तान के हालात पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमें देश की सेना पर अभिमान है.पहले भी पाकिस्तान को भारतीय सेना दो टुकड़े में बांट चुकी है और इस बार भी पाकिस्तान को धूल चटाएगी. सरकार द्वारा जो भी इस दिशा में कदम उठाया जाएगा पार्टी उनके साथ है.
Recent Comments