TNP DESK: झारखंड के राजधानी स्थित है रोज़ आइलैंड(Rose Island). पने झारखंड में भी एक छुपा हुआ प्राकृतिक रत्न है, जो अपनी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यह जगह उन लोगों को खूब पसंद आयेगा जो शहर की भीड़-भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में सुकून से कुछ पल जीना चाहते हैं.
कहां है रोज़ आइलैंड
रोज़ आइलैंड रांची से लगभग 25 किलोमीटर दूर मांझी के पास है.बता दे यह गेतलसूद डैम का ही एक हिस्सा माना जाता है. यहां पहुंचने के लिए आप रांची से बस, टैक्सी या खुद के वाहन से मांझी तक जा सकते हैं, और फिर वहां से नाव से आइलैंड तक जाना पड़ता है. आइलैंड पर एंट्री करने के लिए शुल्क ₹10 लिया जाता है.
जाने क्यों कहा जाता है "रोज़ आइलैंड"?
इस आइलैंड को "रोज़ आइलैंड" इसलिए कहा जाता है,क्योंकि सनसेट के समय, जब सूरज की सुनहरी किरणें डैम के पानी पर पड़ती हैं, तो पूरा नेचर गुलाबी और लालिमा से भर जाता है, जिसके बाद यह जगह एक खिलते हुए गुलाब की तरह दिखाई देता है . यह नज़ारा खास कर के कपल्स और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेस्ट प्लेस है.
क्या करें और क्या देखें?
अगर आप भी कभी रोज आयलैंड जाते है तो डैम के शांत जल में नौका विहार का आनंद जरूर ले. ख़ास कर यह आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जरूर आए. साथ ही अलग अलग प्रकार के पक्षियों को देखें और उनकी चहचहाहट का आनंद लें.वही उस बात का ध्यान दें कि आयलैंड पर खाने-पीने की चीजें नहीं मिलती है,इसलिए अपने साथ सारी जरूरत की समान ले कर जाए.
रोज आयलैंड की खास बात
इस आइलैंड की हरी-भरी पहाड़ियों, रंग-बिरंगे फूलों और शांत जल से घिरा यह आइलैंड नेचर लवर्स के लिए बेस्ट प्लेस है.इसके अलावा शहर की भीड़-भाड़ से दूर यह जगह हमें पीस ओर सुकून देता है.
रांची का रोज़ आइलैंड ऐसा प्लेस है जो नेचुरल ब्यूटी ,शांत वातावरण के लिए वरदान है.यदि आप झारखंड घूम रहे है या राजधानी में रहते हैं, तो यह रोस आईलैंड परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन है .
Recent Comments