पलामू (PALAMU): हैदरनगर के प्रसिद्ध देवी धाम मंदिर की तस्वीर बदलने वाली है इसकी भव्यता में चार चांद लगाने की योजना जल्द धरातल पर उतरेगी. मंदिर में प्रवेश के लिए एक भव्य तोरण द्वार बनने जा रहा है. बकायदा मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. साथ ही मंदिर की सुंदरता और भव्यता के लिए कई योजनाएं तैयार की जा रही हैं. मंदिर परिसर को जपला मोहमदगंज मुख्य पथ को जोड़ने वाली सड़क पर तोरण द्वार सहित पर्यवरण और हरियाली युक्त बनाने का भी काम किया जाएगा. इस तोरण द्वार के निर्माण से माता मंदिर की भव्यता और बढ़ जाएगी.

 यह भी पढ़ें:

LOHARDAGA: बरवा टोली में एक और 'केदारनाथ धाम'- जानिए इसके बारे में डिटेल्स, क्यों लगने लगा है भक्तों का तांता

हैदराबाद और बंगाल के कारीगर करेंगे तोरण का निर्माण

तोरण द्वार के लिए स्थानीय समाजसेवियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे बनाने में लगभग 15 लाख रुपए लगेंगे. हैदराबाद और बंगाल के कारीगरों से  डिजाइन बनवाई जा रही है. स्थानीय लोगों से भी डिजाइन को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. तोरण द्वार और विकास कार्य के बाद मंदिर में मां की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचने वाले भक्तों को यहां की सुंदरता और भी मंत्रमुग्ध कर देगी.

नेक काम के लिए सामने आए लोग

देवी धाम के मुख्य गेट पर तोरण द्वार निर्माण करने की तैयारी में काफी लोग सामने आए है. इनमें हैदरनगर जिला परिषद संगीता देवी, संतोष कुमार सिंह, रौनक सिंह, रत्नेश कश्यप,उज्ज्वल पांडे, ब्रिज सोनी, आंकित अग्रवाल आदि ने के नाम शामिल हैं. माता के मंदिर में प्रतिवर्ष 10 लाख से अधिक श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आते है. 

रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू