झुमरी तिलैया (JHUMRI TELAIYA): रांची और आरा के बीच कोडरमा होकर चलने वाली आरा-रांची एक्सप्रेस जल्द छपरा तक जाएगी. रेलवे बोर्ड की उच्चस्तरीय टाइम टेबुल कमेटी को इस आशय का प्रस्ताव भेजा गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस ट्रेन का छपरा तक विस्तार करने का बोर्ड से अनुरोध किया था. वहीं दूसरी ओर धनबाद से खुलने वाली गंगा दामोदर को बक्सर तक चलाने की मांग कोडरमवासियों ने की है.

यह भी पढ़ें:

विरासत: खंडहर की ईंटें बताती हैं दो सदी पुराना इतिहास- पिठौरिया में राजा जगतपाल का किला

साप्ताहिक फेरे में बढ़ोतरी की योजना

साल 2022-23 के लिए सभी रेलवे जोन की तरफ से दिए गए प्रस्ताव पर बोर्ड तेजी से निर्णय ले रहा है. आरा-रांची एक्सप्रेस अभी शनिवार को रांची से देर शाम नौ बजकर पांच मिनट पर खुलती है और अगले दिन रविवार को सुबह 7.55 बजे आरा पहुंचती है. रविवार को फिर यह ट्रेन 10 बजे दिन में आरा के लिए प्रस्थान कर जाती है. नए टाइम-टेबुल के मुताबिक यह ट्रेन आरा आने के बाद छपरा तक जाएगी. हालांकि, छपरा तक ट्रेन का विस्तार होने के बाद इसके समय-सारिणी में बदलाव होगा. साथ ही साप्ताहिक फेरे को भी बढ़ाने की योजना है. और आरा-रांची एक्सप्रेस के शीघ्र सप्ताह में तीन दिन चलने की बात भी चल रही है.

रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया