TNP DESK: झारखंड के कई इलाकों में अप्रैल महीने से ही भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है.जहां राजधानी रांची समेत धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है.ऐसे में 'क्वीन ऑफ छोटानागपुर' के नाम से मशहूर नेतरहाट एक बार फिर लोगों के लिए गर्मी से राहत देने का ठिकाना बन गया है.बता दे नेतरहाट, जो लातेहार जिले में स्थित है, ये समुद्र से लगभग 3700 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है.यहाँ का मौसम गर्मी के मौसम में भी ठंडा और राहत भरा रहता है.बता दे पहले के समय में जब राज्य के अन्य क्षेत्रों में गर्म हवाओं और लू का कहर जारी है, नेतरहाट का टेंपरेचर 22 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. यहां सुबह-शाम की हल्की ठंडी हवाएँ आपको एक अद्भुत अनुभव देता है.
नेतरहाट की सुंदरता
नेतरहाट न केवल अपने सुहावने मौसम के लिए जाना जाता है, बल्कि यहाँ की खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्व के कारण भी लोगों का ध्यान आकर्षित करता है.यहां घने जंगल, खूबसूरत घाटियाँ, और हरे-भरे पहाड़ यहाँ की विशेषता हैं.बता दे यहाँ का सनराइजर्स और सनसेट देखने लोग दूर दूर से आते है .'सनराइज पॉइंट' और 'सनसेट पॉइंट' नेतरहाट के प्रमुख आकर्षणों में शामिल है. इसके अलावा मैग्नोलिया पॉइंट, कोयल व्यू पॉइंट और अपर घाघरी तथा लोअर घाघरी जलप्रपात भी यहां घूमने का अच्छा जगह है.
गर्मी शुरू होते ही बढ़ जाती है लोगो की भीड़
जैसे-जैसे राज्य में गर्मी बढ़ती है, वैसे-वैसे नेतरहाट में टूरिस्ट की संख्या में भी बढ़ती जाती है .वही होटल और रिसॉर्ट्स में एडवांस बुकिंग शुरू होने लगती है.स्थानीय प्रशासन भी बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुविधाओं और सुरक्षा प्रबंधों की तैयारी में जुट जाती है.स्थानीय निवासी बताते हैं कि हर साल मार्च से जून के बीच नेतरहाट में सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते है. इस साल भी रिकॉर्ड तोड़ भीड़ की उम्मीद जताई जा रही है.
कैसे पहुँचे नेतरहाट
नेतरहाट सड़क मार्ग से रांची से लगभग 156 किलोमीटर की दूरी पर है.जहां रांची से यहाँ तक पहुँचने में लगभग 4-5 घंटे का समय लगता है. यह जाने के लिए कार के बस मिलती है .साथ ही बता दे यह से नजदीक रेलवे स्टेशन रांची और लोहरदगा हैं, जहाँ से सड़क के रस्ते नेतरहाट पहुँचा जा सकता है.
Recent Comments