देवघर (DEOGHAR): श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथधाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराना ही प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है. इसी को लेकर बीते रात जिला डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों के अलावा सम्पूर्ण कांवरिया पथ, रुटलाईन में चल रहे कार्यों का औचक निरिक्षण किया. उपायुक्त ने बाबा मंदिर प्रांगण के साथ मंदिर के आसपास चल रहे फुटओवर ब्रिज, बिजली, ड्रेनेज सिस्टम, विभिन्न मरम्मत और सौंदर्यीकरण के कार्यो को चौबीस घंटे एक्टिव मोड में करने का निर्देश दिया. ताकि सभी काम समय में पूरा किया जा सके. साथ ही शीघ्र दर्शनम होल्डिंग पॉइंट में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें:
साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिवगंगा के साफ-सफाई, इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम के कार्यो के अलावा मंदिर आसपास क्षेत्रों में विशेष रूप से साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. आगे उपायुक्त ने खिजुरिया से व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए देवपुरा, बांक, सरासनी और दुम्मा कांवरिया पथ से तक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारियों की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ कार्यपालक अभियंता को शेष बचे कार्यों को ससमय दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही रुटलाइन अंतर्गत नंदन पहाड़, कुमैठा, बीएड कॉलेज आदि का निरीक्षण करते हुए चल रहे विभिन्न कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए.
बस स्टैंड का जायजा
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बघमारा और कोठिया बस स्टैंड के चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों और एजेंसी को कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरिके से ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को आवासन और वाहन पार्किंग में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. आगे उपायुक्त ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने विभाग द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं और सुविधाओं को चौबीसों घंटे आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए और भी बेहतर बनाते हुए ससमय शेष बचे कार्यों को निष्पादित करें. साथ ही उपायुक्त ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बाबा मंदिर और देवघर कॉलेज में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
डीसी के साथ मौजूद रहे अन्य अधिकारी
इस दौरान निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग डीएन साहू, कार्यपालक अभियंता जितेंद्र पासवान, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी मंदिर के कर्मी व संबंधित एजेंसी के अधिकारी आदि उपस्थित रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments