देवघर (DEOGHAR): बाबाधाम में 14 जूलाई से श्रावणी मेले की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले देवघर वासियों को कई बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आ रहे हैं. इस दौरान वह देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. बाबा मंदिर में पूजा करने के साथ देवघर कॉलेज में आम सभा को सम्बोधित करेंगे. उनके देवघर आगमन में सबसे अहम बात ये है कि वो देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो पद पर रहते हुए बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे से देवघर वासियों की काफी उम्मीद बंधी हुई है. पीएम से बाबाधाम के लोगों की क्या अपेक्षा है, जानिए इस रिपोर्ट में....
बढ़ती आबादी बन रही परेशानी
बाबा मंदिर और इलाके का लोग विकास चाहते हैं. मंदिर से सटे चारों तरफ मकान ही मकान दिखाई देते हैं. एक जमाना था कि मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर बाबा मंदिर के शिखर पर स्थित पंचशूल का भक्त दर्शन कर लेते थे और इसी का दर्शन कर बोल बम के नारों के साथ मंदिर पहुंच जलार्पण करते थे. लेकिन समय बीतता गया और आबादी के अनुसार घर बनते गए. अभी तो मंदिर के चारों तरफ इतनी आबादी बढ़ गई कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा मंदिर में सालों भर कुछ न कुछ काम चलता ही रहता है. ऐसे में बाबा मंदिर के वृहद विकास की मांग उठ रही है. केदारनाथ, काशी विश्वनाथ की तर्ज़ पर बाबा मंदिर के विकास की घोषणा की उम्मीद स्थानीय तीर्थ पुरोहित, बुद्धिजीवी, दुकानदार इत्यादि वर्ग के लोग पीएम से लगाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
श्रावणी मेला: डीसी ने देर रात किया औचक निरिक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रतिदिन बढ़ रही बाबाधाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या
सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर नंगे पांव 105 किलोमीटर की कठिन कांवर यात्रा करने वाले देश के कोना-कोना से कांवरिया श्रावण मास में देवघर पहुंचते हैं. एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला को राजकीय मेला का दर्जा मिला है. देश भर से बाबा नगरी पधार रहे श्रद्धालुओं की संख्या में साल दर साल वृद्धि ही होती जा रही है. झारखंड गठन के समय एक अनुमान के मुताबिक श्रावण माह में 8 से 10 लाख श्रद्धालु देवघर पहुंचते थे, लेकिन 2019 का सरकारी आंकड़ा के अनुसार लगभग 35 लाख तक संख्या पहुंच गई थी. दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा को देखते हुए अब राजकीय नहीं राष्ट्रीय श्रावणी मेला का दर्जा की मांग उठने लगी है..12 जुलाई को पूजा करने बाबा मंदिर आने वाले पीएम नरेंद्र मोदी से श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की घोषणा उनके द्वारा की जाने की भी मांग की जा रही है.
होगा आर्थिक विकास
देवघर के पंडा और आम लोग पीएम से बाबा मंदिर क्षेत्र का विकास वाराणसी, केदारनाथ की तर्ज़ पर, श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित और बाबानगरी को होली सिटी घोषित करने की घोषणा करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. अब सभी की नज़र 12 जुलाई को पीएम के आगमन पर टिकी है. प्रधानमंत्री पवित्र द्वादश ज्योर्तिलिंगो में से बाबा बैद्यनाथ का ही पूजा अर्चना नहीं कर पाए है. पीएम द्वारा मंदिर से सम्बंधित कोई घोषणा की जाएगी तो देवघर ही नहीं पूरे संताल परगना का विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के द्वार खुलेंगे और लोगों का आर्थिक विकास होगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments