पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मंगलवार की सुबह सुबह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा नेता संजय मयूख समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
नीतीश कुमार और धर्मेंद्र प्रधान की इस मुलाकात को चुनावी रणनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और सीट बंटवारे को लेकर प्रारंभिक चर्चा हुई. हालांकि माना यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत इन दिनों नासाज है और वाह मुख्यमंत्री का हाल-चाल जानने के लिए मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे.
गौरतलब है कि एनडीए के घटक दल भाजपा और जदयू ने मिलकर बिहार में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी तेज कर दी है. ऐसे में दोनों बड़े नेताओं की मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
Recent Comments