बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 किनारे अवस्थित पंजाब नेशनल बैंक से बारह लाख इक्कीस हजार पांच सौ इक़्क़ाबन की लूट की है. साथ ही साथ अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों के भी रुपए लूट लिए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुल मिलाकर 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और सर्वप्रथम शाखा प्रबंधक रामानुज कुमार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. लूट के क्रम में अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ मारपीट भी की है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. अब सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने के बाद पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी का दावा कर रही है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में बेगूसराय जिले में लूट ,हत्या जैसे बड़ी वारदातों के कई मामले सामने आए हैं. जिनमें अधिकांश मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं. इसलिए कहीं न कहीं पुलिस पर एक सवालिया निशान ही खड़ा हो रहा है और कहा जा सकता है कि बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अपराधियों के मन से पुलिस का भय बिल्कुल ही समाप्त हो चुका है.
Recent Comments