टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन दुनिया भर के देशों को डरा रहा है. WHO ने इस बाबत चेतावनी भी दी है और इसे अत्यधिक गंभीर बताया है. इनसबके बीच भारत  के लिए राहत की बात यह है कि अपने देश में अभी तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है. इस बाबत राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने जानकारी दी और कहा कि भारत में अब तक कोविड 19 के ओमिक्रोन वेरिएंट का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. बता दें नया वेरिएंट ओमिक्रोन 14 देशों में पाया गया है. कई देशों ने उड़ानों पर रोक लगा दी है.