पटना (PATNA) : बिहार में शराब बंदी के बड़े बड़े दावे किये जाते हैं,मगर मंगलवार को जैसे सभी दावों पर पूर्ण विराम लग गया. शराब बंदी कि पोल खुल गई जब बिहार विधानसभा परिसर के अंदर ही शराब कि बोतलें मिलीं . शराब कि कई खाली बोतलें विधानसभा परिसर में फेकी मिली हैं . इसपर अब बिहार में सियासत भी गरमा गई. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे शर्मनाक बताया . उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप बस कल्पना कीजिए कि बिहार में शराब बंदी कानून का पालन कितना हो रहा है .जब विधानसभा परिसर में ही कई ब्रांड कि शराब कि बोतल बरामद हुई हैं तो गांव या अन्य जगह कि बात छोड़िए . उन्होंने कहा कि यहां जितनी सुरक्षा होती है और कहीं नहीं . फिर भी यहा शराब कि बोतल मिल रही है .तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर भी शराब कि बोतल की फोटो वीडिओ पोस्ट की है .
रिपोर्ट :समीर हुसैन (रांची डेस्क)
बिहार में शराब बंदी के सभी दावे फेल ! विधानसभा परिसर में ही मिली शराब की बोतलें !
.jpeg)
Recent Comments