टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक अब एक दिसंबर को नहीं होगी. अब यह पूर्व निर्धारित तिथि चार दिसंबर को ही होगी. यह बैठक दिल्ली हरियाणा के सिंधु बाॅर्डर पर होगी.

बता दें कि एक दिसंबर की बैठक को लेकर हाल में चर्चा हो रही थी और इसका खंडन कई दिनों तक संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से नहीं किया गया था. इस कारण बैठक की तिथि को लेकर एक गफलत की स्थिति बनी हुई थी. किसान नेता दर्शन पाल ने इन्हीं गफलतों के बीच मीडिया को बताया कि बुधवार को 32 किसान संगठन और वे लोग जो किसान की प्रतिनिधि के तौर पर सरकार के पास जाते थे, की बैठक है. बैठक में किसान नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों, एमएसपी की कमिटी आदि मसले पर चर्चा होगी. बैठक के बहाने संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का आपसी मतोद एक बार फिर उजागर हुआ.