टीएनपीडेस्क (TNP DESK) -  ट्विटर के सीईओ बदलने के बाद उसकी पॉलिसी में भी बदलाव किया गया है. अब ट्विटर ने एक नया रूल बनाया है जिससे यूजर्स के फोटो ओर वीडिओ बिना उसकी अनुमति के शेयर नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही वैसे लोग जो पब्लिक फिगर नहीं हैं, वो ट्विटर से फोटो ओर वीडिओ को डिलीट करने के लिए कह सकते हैं. इसमें ऐसे फोटो शामिल होंगें जो युजर्स कि अनुमति के बिना साइट पर डाले जाते हैं. कंपनी ने ये भी बताया है कि अगर फोटो ओर वीडिओ पब्लिक इंटेरटेस्ट के होंगे, तो उसको डिलीट नहीं किया जाएगा . हालांकि इस बात को लेकर यूजर्स ने पहले भी ट्विटर से मांग की थी कि अगर डेटा या फोटो गलत कारण से पोस्ट किया जाए तो उसे डिलीट करने की भी सुविधा ट्विटर दे. 
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची