टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : पुलवामा के कस्बायार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए. इनमें एक जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का कमांडर यासिर परे था तो दूसरा पाकिस्तानी आतंकी फरकान था. इस बाबत आइजी कश्मीर विजय कुमार ने मीडिया को जानकारी दी.

बताया जाता है कि मारे गए आतंकी कुख्यात थे और इनकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी. यासिर परे आइईडी विशेषज्ञ था. सूत्रों के हवाले प्राप्त जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस 2020 के दौरान दक्षिणी कश्मीर में किए जाने वाले आइईडी हमले की योजना का हिस्सेदार था.