टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार होने की उम्मीद है. विपक्षी पार्टियां शराबबंदी कानून के फेल होने, यूनवर्सिटी घोटाले आदि मसले पर सरकार को लगातार घेर रहीं. बिहार विधानसभा के बाहर विपक्षी दल के लोग राज्यपाल और वीसी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. वहीं कल हुई अभद्रता पर आज लीपापोती के प्रयास भी हुए, पर बात नहीं बनी.
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भाई वीरेंद्र संजय सरावगी को मनाने के लिए RJD विधायक वीरेंद्र ने पहल की. लेकिन भाजपा विधायक नहीं माने. दरअसल शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मंगलवार को भाजपा विधायक संजय सरावगी और राजद विधायक भाई वीरेंद्र मीडियाकर्मी से बात कर रहे थे. इसी दौरान दोनों में विवाद शुरू हो गया. आपसी भिड़ंत में खूब अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ. आलम यह रहा कि मीडिया कर्मी को बीच बचाव करना पड़ा.
Recent Comments