टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ बन गए हैं. जब से वे सीईओ बने हैं तभी से वो इंटरनेट पर छाएं हुए हैं. चाहे वो उनकी श्रेया घोषाल को की गई पुराने ट्वीट्स हों या उनकी सैलरी. बता दें कि पराग अग्रवाल सीईओ के पहले ट्विटर में चीफ टेक्निकल ऑफिसर के पद पर थे. उन्हें ट्वीटर के सीईओ और संस्थापक जैक डोर्सी के पद छोड़ने के बाद सीईओ बनाया गया है. सीईओ बनने के बाद पराग अग्रवाल की सैलरी में भी बढ़ोतरी हुई है. उन्हें अब सालाना 1 मिलियन डॉलर (करीब 7.49 करोड़ रुपये) सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा पराग अग्रवाल को तमाम तरह के भत्ते और बोनस भी दिए जाएंगे. इसके साथ ही ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को बोनस प्लान भी मिलेगा.

सबसे ज्यादा सत्या नडेला को मिलता है सैलरी

बड़े-बड़े कंपनियों में भारतीय सीईओ की बात करें तो सभी भारतीय सीईओ में सबसे ज्यादा सैलरी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला को मिलता है. उन्हें सालाना करीब 50 मिलियन डॉलर (करीब 375 करोड़ रुपए) मिलता है. वहीं गूगल और एल्फाबेट के सीईओ सुन्दर पिचाई को 20 मिलियन डॉलर मिलता है.