टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : Fourtune India ने 50 पावरफुल महिलाओं की वर्ष 2021 की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पहले स्थान पर देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण हैं तो दूसरे स्थान पर नीता अंबानी. इस लिस्ट के टॉप 10 में किरण मजूमदार शॉ, सुचित्रा इले और गीता गोपीनाथ शामिल हैं.

Fourtune India की वेबसाइट पर कहा गया है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मार्च 2020 में लॉकडाउन लागू होने पर सारा देश जानना चाहता था कि कोविड से अपना देश निबटेगा. अर्थव्यवस्था कैसे पटरी पर वापस आएगी. वेबसाइट में वित्तमंत्री की कार्यशेली की तारीफ की गई और कहा गया कि 36 घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी वाली पहली कैबिनेट मिनिस्टर हैं.