.रांची(RANCHI) : JPSC अभ्यर्थियों के द्वारा PT परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से ही लगातार रांची के मोरहाबादी मैदान में आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलन कर रही महिला अभ्यर्थी सोमवार को मोरहाबादी जा रही थी. आन्दोलनकारियों का कहना है कि उसी समय रास्ते में मेन रोड में ही लाल बलेनो कार ने टकककर मारी थी. घायल महिला अभ्यर्थी कहकशा कमाल का कहना है कि यह एक जानबूझकर घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस केस को इन्वेस्टीगेट कर रही है. यह अनुसंधान का विषय है, कि उस दिन क्या यह रोड एक्सीडेंट था? या जानबूझकर टक्कर मारा गया था बुधवार को कहकशां कमाल ने THE NEWS POST के साथ की खास बातचीत
THE NEWS POST : क्या रोड एक्सीडेंट दुर्घटना था या साजिश ?
कहकशां कमाल : वक्त की डिमांड को देखते हुए यह क्लियर होना चाहिए कि यह जांच का विषय है. इन्वेस्टीगेशन होना बाकी है. गाड़ी मालिक और ड्राइवर के खिलाफ FIR कर दिया गया है. पुलिस क्या एक्शन लेगी,अब देखना होगा, वक्त के साथ सच्चाई भी सामने आ जाएगी.
THE NEWS POST :क्या आपका पुराना रिश्ता है नाजिया आलम से?
कहकशां कमाल : मेरा कोई रिश्ता नहीं है नाजिया आलम से. गाड़ी उनके नाम से है. जाँच पड़ताल के बाद यह जानकारी मिली है कि मिस्टर आलमगीर आलम की बेटी हैं नाजिया.
THE NEWS POST : क्या यह षड्यंत्र है या साजिश ?
कहकशां कमाल : जबतक इन्वेस्टीगेशन की रिपोर्ट नहीं आती है तो यह बता पाना सही नहीं होगा. पर मुझे जानबूझकर गिराने का कोशिश की गई थी.
THE NEWS POST : कोई पुरानी रंजिश है क्या नाजिया आलम से?
कहकशां कमाल : मेरा कोई रिश्ता ही नहीं तो रंजिश किस बात की?
THE NEWS POST : गाड़ी का नंबर क्या है?
कहकशां कमाल : JH AE 8687
THE NEWS POST : अमिताभ चौधरी पर आपने FIR कराया है ?
कहकशां कमाल : नहीं, मैंने वहां चालक और मालिक पर किया गया है.
THE NEWS POST : आगे की रणनीति क्या है?
कहकशां कमाल : अभी हमलोगों को हार नहीं मानना है. ये सब चीजें होते रहेंगी. सच के तरफ जाने से मुश्किलें आती ही हैं. ये सब चीजे धीरे धीरे खुद ही कम हो जाती हैं,
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments