पश्चिमी चंपारण (WEST CHAMPARAN) – बगहा  के वाल्मीकिनगर में शराब के नशे में धुत पंचायत सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव नेपाल के रानी नगर के रेस्टोरेंट में शराब पी रहे थे. जिसका फोटो वायरल हो गया था. इसके बाद बगहा एसपी के निर्देश पर वाल्मीकिनगर पुलिस ने देर शाम पंचायत भवन से पंचायत सचिव राजबली राम को किया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिसकर्मियों से पंचायत सचिव द्वारा बदसलूकी की गई.

मेडिकल जांच से शराब पीने की पुष्टि

हालांकि पंचायत सचिव की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. मामले की जानकारी देते हुए एएसआई ने बताया कि पंचायत सचिव की मेडिकल जांच कराई गई है. इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. वहीं पंचायत सचीव के मेडिकल जांच के बाद उन्हें इसे वाल्मीकिनगर ले जाया गया.

एसपी को वाट्सअप कर भेजा तस्वीर

बता दें कि सीएम के शराबबन्दी के समीक्षा के बाद बगहा में पुलिस शराब को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव को शराब पीते फोटो खींच नेपाल से कोई व्यक्ति ने एसपी को व्हाट्सअप किया था. जिसके बाद से पुलिस पंचायत सचिव का वाल्मीकिनगर आने का इंतजार करने लगी. जिसके बाद जैसे ही पंचायत सचिव पंचायत भवन पहुंचे, पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.