टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 2 दिसंबर की सुबह ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर चिंता के साथ हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया राज्यों के साथ इस बाबत महत्वपूर्ण मीटिंग करने जा रहे हैं जिसमें एयर्र पोर्ट की स्क्रीनिंग पर चर्चा होगी. एयरपोर्ट के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी और बंदरगाह स्वास्थ्य अधिकारी मीटिंग में शरीक होंगे. बता दें कि एक दिसंबर को ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को नियमित करने का फैसला रद्द कर दिया गया था. दरअसल अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट के मामले को देखते हुए अपना देश भी अलर्ट मोड में हैं. इसकारण अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट मोड में देश, हेल्थ मीनिस्टर कर रहे बैठक

Recent Comments