पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही में बिहार के श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा देर से पहुंचे. उन्होंने सदन में देर से पहुंचने का कारण डीएम और एसएसपी को बताया. उन्होंने डीएम और एसएसपी पर उनका अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि डीएम और एसएसपी की गाड़ी के चलते उनकी गाड़ी को विधानसभा में आने से रोका गया. इसके कारण वह सदन में देर से पहुंचे. बता दें कि जीवेश मिश्रा बीजेपी कोटे से बिहार में मंत्री हैं. इस घटना के बाद उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है. उन्होंने सीधे शब्दों में पूछ लिया कि बताएं SP/DM बड़ा होता है या मंत्री
सीपीआईएमएल के विधायकों ने सदन में किया हंगामा
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन किसानों की मांगों को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया गया. इन मांगों को सीपीआईएमएल के विधायकों द्वारा सदन में उठाया गया. विधायकों ने हाथों में तख्ती लिए नारेबाजी की. उनकी मांग थी कि राज्य में खाद की भारी किल्लत है. इसे दूर करने के लिए सरकार जल्द से जल्द कोई कदम उठाए.
Recent Comments