टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओमिक्रॉन के कारण दुनिया के सभी देश हाई अलर्ट पर हैं. भारत में भी इस वेरियंट के दो मरीज मिल चुके हैं. इसे लेकर प्रशासन पूरे हाई अलर्ट पर हैं. इससे संबंधित महाराष्ट्र में 28 संदिग्धों की पहचान की गई हैं. वहीं दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में 12 संदिग्धों को भर्ती किया गया है.
इंटरनेशनल फ्लाइट्स से मुंबई आए 9 विदेशी नागरिकों समेत 10 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. इन मरीजों की संख्या के साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के संदिग्ध कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. ये सभी यात्री 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस मामले पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इन सभी कोविड पॉजिटिव मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. इसके बाद ही पता चल पाएगा कि वो ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं.
Recent Comments